बदायूं। बिल्सी एसडीएम ने किया ध्वजारोहण, तिरंगे को दी सलामी।
बदायूं। बिल्सी उप जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने 71 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर तहसील परिसर में ध्वजारोहण किया उसके बाद तिरंगे को सलामी दी।
उन्होंने भारत के स्वाभिमान और स्वाधीनता के प्रतीक गणतंत्र दिवस के पावन अवसर की हार्दिक शुभकामनाएं दी। साथ ही देश की आजादी एवं रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों के परिजनों को सादर नमन किया। यहां स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय श्री राम सिंह की विधवा प्रेमवती 90 वर्ष निवासी रघुनाथपुर पीपरी को एसडीएम संजय कुमार सिंह ने नमन किया साथ ही सम्मानित किया। उसके बाद एसडीएम संजय कुमार सिंह ने नन्हे-मुन्ने बच्चों को पेंसिल – पेन देकर गणतंत्र दिवस के बारे में जानकारी दी । इस मौके पर तहसीलदार अशोक कुमार सैनी, नायब तहसीलदार मोहम्मद अजहर अंसारी ,जितेंद्र कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह ,रूपेंद्र सिंह शाक्य ,ओमवीर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
नईम अब्बासी रिपोर्टर