बदायूँ: बिल्सी महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिल्सी बदायूं कि राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष कैंप जो अंबियापुर में संचालित है
बिल्सी: महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिल्सी बदायूं कि राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष कैंप जो अंबियापुर में संचालित है के तृतीय दिवस की शुरुआत प्रार्थना सभा तथा वाचन के साथ हुई और छात्र-छात्राओं ने अपने लक्ष्य गीत उठे समाज के लिए उठे के साथ आज के दिवस की शुरुआत की तथा गांव में जनता को जागरूक किया जिसमें अपने देश की रक्षा, सुरक्षा ,तथा स्वच्छता ,मध्य निषेध जैसे मुद्दों पर जागरूक किया। इसके उपरांत गणतंत्र दिवस को बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर वसुधा जी ने तिरंगा फहरा कर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। देश के महान समस्त शहीदों तथा विद्वानों को जिन्होंने भारत को एक संपूर्ण गणराज्य बनाने में अपना योगदान दिया उनको याद किया। इस कैंप में सभी छात्र छात्राओं को उन महान वीरों से प्रेरणा लेने की सलाह दी। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ पंकज कुमार सिंह जी ने गंगा सफाई अभियान, गंगा की निर्मलता तथा अविरलता को लेकर छात्र छात्राओं को जागरूक किया तथा यह भी बताया कि भारत सरकार के द्वारा चलाए गए नमामि गंगे प्रोग्राम गंगा निर्मल यात्रा में बढ़-चढ़कर भाग ले। राजनीति विज्ञान की डॉक्टर डाली ने छात्र- छात्रोंऔ को संबोधित करते हुए कहा कि सभी को अपने संविधान के बारे में जानकारी रखना चाहिए और उसकी प्रस्तावना का पालन करना चाहिए। आज के तृतीय दिवस पर गंगा निर्मल अभियान पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । और छात्र-छात्राओं में खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया ।इस अवसर पर आज के कार्यक्रम का संचालन श्रीमती आराधना वर्मा द्वारा किया गया। श्री साहब उद्दीन अली खान, सुभाष बाबू ,अजीत सिंह ,राखी, जूली, लक्ष्मी ,दीक्षा ,सुषमा, कौशल, हाकिम, सोनम, रचना, अर्जुन उपस्थित रहे।