बिल्सी के इस्लामिया इंटर कॉलेज में बच्चो को बिस्किट ,तिरंगा देकर सभी बच्चो को गणतंत्र दिवस शुभकामनाएं दी
बदायूँ: युवा क्रांतिकारी छात्र संगठन ने गणतंत्र दिवस के मौके पर बिल्सी के इस्लामिया इंटर कॉलेज में बच्चो को बिस्किट ,तिरंगा देकर सभी बच्चो को गणतंत्र दिवस शुभकामनाएं दी इसी के साथ साथ रामदास बृजलाल मेमोरियल पब्लिक स्कूल नगला डल्लू में बच्चो द्वारा रंगारंग कार्यक्रम किये जाने पर नगर अध्यक्ष शब्लू खान ने बच्चो को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया इस मोके पर -नाजिम फारूकी, मुद्व्विर नूरी,दानिश खान,ज़ीशान अंसारी,ज़ीशान खान,बसीम सिद्दीकी