बदायूँ: वगरैन में धूमधाम से मनाया गया 71 बा गणतंत्र दिवस/कारगिल शहीद हरिओम सिंह को क्षेत्राधिकारी विसौली ने दी श्रदाजिली

वगरैन = कस्वा समेत ग्रामीणांचलो मे रविवार को गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया ,ध्वजारोहण के वाद ,सुवह बैंड वाजे के साथ जगह ,जगह से सरकारी ,गैर सरकारी कार्यालयो और स्कूलो से प्रभात फेरी ,तथा देश भक्ति झांकिया निकाली गई ,देश शाम तक रंगारंग कार्यक्रमों का दौर चलता रहा , रिपोटिग़ पुलिस चौकी वगरैन पर उपनिरीक्षक सतवीर सिंह ने स्टाफ के साथ ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी,इसके वाद सभी स्टाफ को राष्टीय एकता का संकल्प दिलाया , खुसरो डिग्री कालेज मे ,प्राचार्य डा कुलदीप सिंह ठा वेदपाल सिंह ने ध्वजारोहण किया ,विधुत उपकेन्द्र पर ,स्वास्थ उपकेन्द्र ,सरकारी कृर्षि फार्म वीज केन्द्र ,साधन सहकारी समिति , पशु चिकित्सालय तथा प्राथमिक विधालय पर ठा लालू सिंह ने ध्वजा रोहण किया ,वदनसिंह इंटर कालेज मे प्राचार्य परवेन्द्रसिंह ,गौरीशंकर इण्टर कालेज मे प्राचार्य तथा चौकी प्रभारी सत्यवीर सिंह ,ओपी सिंह इण्टर कालेज मे प्रवंधक ओमपालसिंह दद्दा ने सरस्बती ज्ञान मंदिर वगरैन मे प्राचार्य ने एस के पब्लिक स्कूल वगरैन मे समाज सेवी विक्रांत सक्सैना तथा डा सोमेन्द्र ने ध्वजारोहण किया तथा सांस्कृतिक कार्य हुये ,जिसमे सभी छात्र छात्राओ ने देश भक्ति मंचन कर सभी का मन मोह लिया , पं हरिनारायण सरस्बती शिशु मंदिर मे ध्वजारोहण के बाद मनमोहक वैण्ड के साथ प्रभात फेरी निकली ,जो कस्वे में आर्कषण का केन्द्र रही ,प्रभात फेरी स्कूल से आंवला विसौली रोड होते हुये मैन चौराहे ,करेगी रोड ,तथा कस्बे के मैन रास्तो से स्कूल पर समाप्त हुयी ,प्रभात फेरी के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम चलते रहे ,
कारगिल शहीद हरिओम सिंह की स्माधि स्थल पर तिलक सिंह प्रधान तथा शहीद के बेटे शिवम ने ध्वजा रोहण किया , तथा शहीद के स्माधि स्थल पर क्षेत्राधिकारी विसौली श्री राघवेन्द्र सिंह राठौर ने माल्यार्पण कर तथा पुण्य अर्पित कर शहीद हरिओम सिंह को श्रंदाजिली दी , तथा क्षेत्राधिकारी श्री राघवेन्द्र सिंह ने कहा कि वीर सपूतो को याद कर देश सेवा का संकल्प हर देशवासियो को लेना होगा , शहीदो को याद करना हमारा परम कर्तव्य है ,शहीद हरिओम सिंह ने दुशमन को धूल चटा कर कारगिल चोटी पर तिरगां फहराया , लेकिन देश के लिये शहीद हो गये ,शहीद हरिओम ने अपने गांव जिले का नाम रोशन किया , आज हम लोग 71 वा गणतंत्र दिवस मना रहे है 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ था ,जिसे पूर्ण स्वराज गणतंत्र दिवस के रूप मे मनाते है , कारगिल शहीद हरिओम सिंह को ,उपनिरीक्षक वगरैन सतवीर सिंह ,मण्डल अध्यक्ष बगरैन ठा लालू सिंह नीलेश सिंह राजेश शर्मा शिवम् प्रताप सिंह दीपक बाण्र्णेय ,तेजपाल शर्मा ,राशिद खान , ठा वेदपाल सिह ,,जुगेन्द्र सिंह ,खेमपाल सिंह ने भी शहीद को माल्यार्पण कर तथा पुण्य अर्पित श्रंदाजिली दी ,तथा शहीद की शहदत को याद किया ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *