बदायूँ: प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना मे बेहतर काम के लिए मीनू अग्रवाल हुईं सम्मानित।

बदायूं: जिला महिला अस्पताल मे तैनात स्टाफ नर्स मीनू अग्रवाल को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना मे विशेष रुचि लेकर कार्य करने पर जिला महिला चिकित्सालय की सीएमएस डॉ. रेखा रानी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। आपको बता दें कि मीनू अग्रवाल ने एस०एन०सी०यू० जिला महिला चिकित्सालय मे आने वाले नवजात शिशुओं के इलाज के साथ साथ आयुष्मान भारत के अन्तर्गत अपनी पाली में पात्रता की जांच कराने एवं उनका उपचार कराने मे अपना विशेष सहयोग दिया है। जिससे जिला महिला अस्पताल की भी जमकर वाह वाह हुई है। वहीं उनके इस काम के लिए उन्हें तमाम बधाइयां मिल रही हैं तो सीएमएस डॉ . रेखा रानी ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर ढेर सारी बधाइयां दी हैं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है । प्रशस्ति पत्र मिलने के बाद मीनू अग्रवाल के परिवार मे भी खुशी का माहौल है।