कोरिया: नगर पालिक निगम चिरमिरी ने पहली बार लाल बहादुर शास्त्री मैदान में मनाया 71 वां गणतंत्र दिवस/भीड़-भाड़ से भरे मंच में नगर निगम आयुक्त और अनुविभागीय दंडाधिकारी चिरमिरी खड़े नजर आए। (वेदप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)

कोरिया:-

देश जहां 71 वा गणतंत्र दिवस मना रहा है वही नगर पालिक निगम चिरमिरी में पहली बार इस पर्व को गोदरी पारा के लाल बहादुर शास्त्री मैदान में इस पर्व को मनाने के लिए नगर पालिक निगम चिरमिरी पूरी तैयारी किया था इस कार्यक्रम में विधायक डॉ विनय जायसवाल के साथ नगर पालिक निगम के महापौर कंचन जायसवाल के साथ पूर्व महापौर के.डमरू रेड्डी के साथ में पार्षदों का पूरा हुजूम जहां लगा हुआ था वहीं पर इस कार्यक्रम को देखने के लिए क्षेत्र की जनता नदारद रही।

एक ताजुब की बातें यह भी रही कि जहां मंचासीन संख्या खचाखच भरी रही पर वहीं पर नगर पालिक निगम आयुक्त महोदया के साथ अनुविभागीय दंडाधिकारी खाली कुर्सी ना मिलने के कारण खड़े नजर आ रहे थे साथ ही इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नगर पालिक निगम के आला अधिकारी पूरी ताकत जहां लगाए हुए थे वहीं पर संख्या गायब रही इस कार्यक्रम में ज्यादातर स्कूली बच्चे और नगर पालिक निगम चिरमिरी के पार्षद के साथ में नगर पालिक निगम के कर्मचारियों की संख्या रही क्योंकि यह कार्यक्रम नगर पालिक निगम चिरमिरी पहली बार जहां आयोजित कराया वही इस कार्यक्रम को देखने के बाद यह पता चला कि क्षेत्र की जनता इस कार्यक्रम में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई दी गई।यह भी कहा जा सकता है कि यदि इस कार्यक्रम में स्कूल के बच्चे ना शामिल होते तो बेमुश्किल 20 से 25 लोग ही नजर आते हैं ऐसे में सोचने वाली बात है कि नगर पालिक निगम इस प्रकार के आयोजन करने का जो कार्य किया है कहीं ना कहीं यह आयोजन सफल करने में नाकाम साबित हुआ है।सूत्रजनो का कहना है कि कोई भी कार्यक्रम में जब तक क्षेत्रीय जनता की पूर्ण सहभागिता नहीं रहती तब तक कोई भी कार्यक्रम सफल नहीं हो पाता है यही नजारा 26 जनवरी के लाल बहादुर शास्त्री मैदान में देखने को मिला अब यह देखना होगा कि इस कार्यक्रम में कितने पैसे खर्च हुए और किस मद से खर्च हुए हैं।ये तो समय आने पर ही पता चिरिमिरी की जनता को चल पायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *