
बिल्सी। नगर के बाबा इंटरनेशनल स्कूल में गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया। यहां सबसे पहले पालिकाध्यक्ष एवं विद्यालय डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय ने ध्वजारोहण कर किया। इसके बाद बच्चों ने यहां विभिन्न गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। इस मौके पर प्रधानाचार्या रुपा माहेश्वरी, प्रशासक वीपी सिंह, आचार्य संजीव रुप आदि मौजूद रहे। महाराणा प्रताप राजकीय पीजी कालेज-प्राचार्या डा.वसुधा श्रीवास्तव, तहसील कार्यालय-एसडीएम संजय कुमार सिंह, नगर पालिका परिषद-चैयरमेन अनुज वाष्र्णेय, इसके अलावा भूदेवी वार्ष्णेय इंटर कालेज, नन्नूमल जैन इंटर कालेज, इस्लामियां इंटर कालेज, रेनुका देवी इंटर कालेज नागरझूना, आर्य कन्या इंटर कालेज, एनए इंटर कालेज, महेश बाल इंटर कालेज, शिशु शिक्षा सदन जूनियर हाईस्कूल, आदर्श जनकल्याण मनोकामना जूनियर हाईस्कूल, एसएम पब्लिक स्कूल, सिटीहार्ट मेन जूनियर हाईस्कूल, ग्राम समाज इंटर कालेज बैरमई, रामदास-ब्रजलाल मैमोरियल स्कूल नगला डल्लू आदि शिक्षण संस्थाओं में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण किया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए एवं नगर के प्रमुख मार्गो से प्रभात फेरी निकाली।