हल्द्वानी: पाकिस्तानी मूल के गायक अदनान सामी को पद्मश्री दिये जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई।
हल्द्वानी: पाकिस्तानी मूल के गायक अदनान सामी को पद्मश्री दिये जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताते हुये जिला महामंत्री हेमन्त साहू के नेतृव में हुये सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर पद्मश्री पुस्कार वापस लेने की मांग की है।
काग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने कहाँ अदनान सामी के पिता पाकिस्तानी वायुसेना में पायलट थे उन्होंने भारत के खिलाफ़ गोलाबारी की थी आखिर ऐसे व्यक्ति को इतना बड़ा सम्मान केवो दिया गया यह प्रशन्न हर हिन्दुस्तानी जाना चाहता है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता हुकुम सिंह कुँवर व काग्रेस प्रदेश सचिव मंयक भट्ट ने कहाँ भारतीय सेना के वीर सिपाही और भारत माता के पुत्र मोहम्मद सनाउल्लाह जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ कारगिल की लड़ाई लड़ी उनको एनआरसी के जरिए घुसपैठिया घोषित कर दिया गया जोकि शर्मशार करने वाला है।
पूर्व पार्षद राजेन्द्र बिष्ट युवा नेत्री दीपा खत्री ने मोदी सरकार से सवाल किया है ।पाक के खिलाफ लड़ने वाला सिपाही घुसपैठिया और पाक सेना के अधिकारी के बेटे को सम्मान क्यों?
2- क्या पद्मश्री के लिए समाज के लिये योगदान जरुरी है या सरकार की चापलूसी ?
ज्ञापन सौपने वालो में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष नितिन भट्ट किरन माहेश्वरी सचिन राठौर जमील क़ुरैशी द्वियांशु वर्मा हिमान्शु दिवाकर दीपेश कुमार निशा आर्या अनिल माहेश्वरी हिमान्शु जोशी समेत तमाम लोग थे।