बदायूँ: संदिग्ध परिस्थितियों में 63 भेडों की मौत, वन विभाग की टीम मौके पर
बदायूं। झोपडी में बंद 125 भेडों में 63 भेडों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिससे गांव में हडकंप मच गया। सूचना मिलने के बाद पशुपालन विभाग व थाना पुलिस के साथ ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। प्रशासनिक स्तर से जांच की जा रही है कि एक साथ 63 भेडों की मौत कैसे हुई है।
पूरा मामला जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव मालपुर ततैरा का है जहां संभल जिले के गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के गांव काशीपुर निवासी गंगा सहाय पुत्र आशाराम व सतीश पुत्र हरि सिंह बीते छह माह से जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव मालपुर ततेरा में भेडों को चराते थे। रोजाना कि तरह सोमवार को भी टट्टे से बनी झोपडी में सारी भेडें बंद थीं। लेकिन सोमवार की रात एक बजे करीब टट्टे की झोपड़ी से भेडों के चिल्लाने की आवाज आयी तो गंगासहाय की आंख खुल गई तो उसने पास सो रहे सतीश को भी जगाया। लेकिन तब तक करीब आधी भेडें मर चुकी थीं, वहीं कुछ भेडें घायल अवस्था में मिलीं। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि वन विभाग की टीम को जंगल में दो भेडों के अवशेष भी मिलें हैं। हालांकि अभी तक भेडों की मरने की सही वजह की पुष्टि नहीं हो सकी है। लेकिन एक साथ 63 भेडों के मरने के बाद ग्रामीण जरूर दहशत में नजर आ रहे हैं ।