बदायूँ: 15 दिसम्बर तक प्रवेश के लिए करे आवेदन
बदायूँः जवाहर नवोदय विद्यालय नागपुर बदायूँ की प्राचार्य ने अवगत कराया है कि कक्षा-5 में अध्ययनरत् छात्र/छात्राओं के वर्ष 2019 के कक्षा-6 में प्रवेश-परीक्षा हेतु आवेदन पत्र निःशुल्क ऑन लाइन भरे जा रहे हैं। आवेदन की अन्तिम तिथि बढकर 15 दिसम्बर 2018 हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी ऑन लाइन फार्म किसी भी माध्यम से भर सकते हैं। आवेदन पत्र नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट नवोदय डॉट एनआईसी डॉट इन के लिंक डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू एनवीएस एडमिशन क्लास सिक्स डॉट इन पर या इस विद्यालय की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट जेएनवी बदायूँ डॉट ओआरजी पर दिये गये लिंक से भी आवेदन किया जा सकता है। जनपद के अभिभावकों की सुविधा हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय नागपुर, बदायॅू में ऑन लाइन आवेदन करने हेतु एक सहायता केन्द्र की व्यवस्था की गई है। ऑफ लाइन आवेदन-पत्र स्वीकार नहीं किये जाएगें। परीक्षा 06 अप्रैल 2019 को प्रातः 11.15 बजे से जनपद के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी जिसकी सूचना प्रवेश पत्र के साथ दी जायेगी। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 8630463758/7007226554 पर सम्पर्क कर सकते हैं।