औरैया नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार। (अन्जुमन तिवारी की रिपोर्ट)
औरैया: यूपी के औरैया जनपद में फफूंद थाना क्षेत्र में विगत 26 जनवरी को हुए नाबालिग बालिका से दुष्कर्म के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है , पुलिस ने घटना के बाद मुकद्दमा दर्ज कर आरोपी की धरपकड़ के लिए टीमें लगाई , आज मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा ।
फफूंद थाना क्षेत्र में विगत 26 जनवरी को नाबालिग से दुष्कर्म की घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने दुष्कर्म पीड़िता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया तो वही आरोपी की धरपकड़ के लिये टीमें भी लगाई गई थी , मुखबिर की सूचना के बाद आज पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा ।
पुलिस के अनुसार पकड़ा गया आरोपी पीड़िता के पड़ोस में रहने वाला है और पीड़िता को रुपये और टॉफी का लालच देकर उसे अपने साथ ले गया था जिसके बाद उसने घटना को अंजाम दिया ।