बदायूँ: चार दिवसीय डा, उर्मिलेश स्मृति उत्सव की तैयारियां पूर्ण, आज 10 बजे उद्घाटन/मुख्य आकृषण पहली बार होगा चार दिवसीय नाट्य समारोह

बदायूं। डा उर्मिलेश जनचेतना समिति की ओर से 15वें स्थापना वर्ष पर 30 जनवरी से शुरु होने वाले चार दिवसीय डा उर्मिलेश स्मृति उत्सव 2020 को ऐतिहासिक और यादगार बनाने की तैयारियां पूरी हो गई हैं। इस बार उत्सव का मुख्य आकृषण जिले में पहली बार चार दिवसीय नाट्य समारोह होगा। चार दिवसीय डा उर्मिलेश स्मृति उत्सव 2020 30 जनवरी को प्रातः दस बजे भव्य उद्घाटन के साथ शुरु होगा। इसी दिन उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी की ओर से चार दिवसीय संभागीय नाट्य समारोह भी प्रारंभ होगा। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि दर्जा राज्य मंत्री वीएल वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक भारती, दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह, बिल्सी विधायक राधाकृष्ण शर्मा, शेखूपुर विधायक धर्मेंद्र शाक्य, जिलाधिकारी कुमार प्रशांत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी, नगर पालिका अध्यक्ष दीपमाला गोयल विशिष्ट अतिथि होंगी। इसी दिन लोकनृत्य समूह प्रतियोगिता होगी। इसके मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व अध्यक्ष हरीश शाक्य होंगे। शाम को पांच बजे से साढ़े सात बजे तक उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी लखनऊ की ओर से संभागीय नाट्य समारोह में साहित्यिक सामाजिक सांस्कृतिक संध्या प्रयागराज की ओर से अफीम के फूल नाटक का मंचन किया जाएगा। शाहजहांपुर और धामपुर (बिजनौर) के बाद उप्र संगीत नाट्क आकादमी का तीसरा संभागीय नाट्य समारोह 30 जनवरी से दो फरवरी तक इस उत्सव में होगा। समारोह की प्रभारी शैलजा कांत ने बताया कि जिला प्रशासन और डाक्टर डा.उर्मिलेश जनचेतना समिति के सहयोग से 30 जनवरी को यहां शुरू हो रहे उत्सव में पहली शाम भरत माध्यम संस्थान प्रयागराज द्वारा राधेश्याम के लिखे नाट्क आफिम के फूल प्रस्तुति विनय श्रीवास्तव के निर्देशन में होगी। आफिम के फूल नाट्क आपातकाल और उसके आसपास के दौर में युवाओं की हताशा, कुण्ठा और व्यवस्था के मोहभंग पर केंद्रित है। लोकशाही का तानाशाही में तब्दील होना, राजनीति की शातिर चाल, पुलिस उत्पीड़न और न्याय व्यवस्था की खामियों के साथ ही समाज की समसामयिक सजीव तस्वीर को नाटक के माध्यम से लाने की चेष्टा है। नाटक की कथा वस्तु दो अफीमचियों दादू और पीलू के इर्द-गिर्द धूमती है। दोनों अफिम के नशे में जीवन और समाज की तमाम विसंगतियों पर चर्चा करते हुए व्यवस्था की पोल खोलते है। साथ ही ध्वस्त होते नैतिक मूल्यों पर व्यंग कसते है। इसके मुख्य अतिथि बिथरी चौनपुर के भाजपा विधायक राजेश कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल मुख्य अतिथि होंगे और वरिष्ठ रंगकर्मी डा सुभाष वशिष्ठ अध्यक्षता करेंगे तथा भाजयुमो के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश यादव विशिष्ट अतिथि होंगे। इसी रात आठ बजे लोकगायन शाम-ए-गजल में लोक गायिका मालविका हरिओम और गजल गायक उस्ताद सखावत हुसैन खां की प्रस्तुति होगी। मशहूर कब्बाल स्व तालिब हुसैन सुल्तानी की स्मृति में महफिल-ए-कब्बाली में राजा सरफराज तथा जाफर साबरी की प्रस्तुति रहेगी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर पुलिस महानिरीक्षक अविनाश चंद्र होंगे। जिलाधिकारी कुमार प्रशांत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी वरिष्ठ समाजसेवी एवं प्रतिष्ठित सर्राफा कारोबारी सूर्यप्रकाश वैश्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इधर, समारोह की प्रभारी शैलजा कांत ने बताया कि 31 जनवरी की शाम बात का बतंगड़ नाटक का मंचन होगा। एक फरवरी को धर्मवीर भारती का लिखा अंधा युग नाटक का योगेश पवार के निर्देशन में मंच होगा। दो फरवरी को अनामिका शुक्ला के निर्देशन में मुंशी प्रेमचंद्र की लिखी कहानी का संजय त्रिपाठी रूपांतरित नाटक प्रायश्चित के मंचन के साथ ही संभागीय नाट्य समारोह समापन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *