बगरैंन में आदर्श रामलीला मेला का उदघाटन हुआ। (राशिद खान की रिपोर्ट)
बगरैन= कस्बा बगरैंन में आदर्श रामलीला कमेटी का उदघाटन पूर्व विधायक ,श्री प्रेमस्वरूप पाठक ,तथा थानाध्य्क्ष बजीरगंज राजीव शर्मा ने फीता काट कर शुभारम्भ किया , उदघाटन के मौके पर ,मुख्य अतिथि ने कहा कि रामलीला मंचन से हमें बुराई पर सच्चाई की जीत की प्रेरणा मिलती है भगबान राम के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा मिलती है ,,सभी अतिथियो का रामलीला कमेटी ने भव्य स्वागत किया ,तथा आभार व्यक्त किया
आदर्श रामलीला कमेटी द्वारा 11 दिबसीय रामलीला का मंचन किया जायेगा
रामलीला उदघाटन मौके पर संरक्षक ,ठा ओमपाल सिंह दददा ,अध्यक्ष ,देवेन्द्र देब शर्मा ,,भाजपा नेत्री ,दयामंती वर्मा ,ठा लालू सिह ,रितेश सिंह , संजय सिंह राजेश शर्मा ,विकान्त सक्सैना ,देबपाल गुप्ता ,उमेश भारती ,सुनील सर्राफ प्रिन्सदेव शर्मा ,ललित शर्मा ,डा सूरजपाल ,वगरैन चौकी प्रभारी ,विनोद कुमार सिह ,रत्नेंश सुमन ,दयाराम कश्यप ,मनोज गाधीं दीपक पत्रकार ,तथा समस्त रामलीला कमेंटी मैंजूद रही
बगरैन से