बदायूँ: 31963 लाभार्थियों को मिला निःशुल्क विद्युत कनेक्शन

बदायूँ : सौभाग्य योजना के अंतर्गत जनपद में अब तक 31963 निःशुल्क विद्युत कनेक्शन लोगों को दिए जा चुके है। शेष वंचित सभी गांवों की जेई सूची तैयार कर ग्राम प्रधानों का सहयोग लेकर शत प्रतिशत हर घर बिजली कनेक्शन कराएं। जेई प्रत्येक गांव का विद्युत कनेक्शनों का हिसाब दें।
शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता एवं राणा प्रताप ने जेई के साथ बैठक आयोजित की। डीएम ने कहा कि विद्युतीकरण का कार्य युद्ध स्तर पर रात दिन लगकर शत प्रतिशत जल्द से जल्द समस्त गांवों को उर्जीकृत होना चाहिए। उन्होंने कहा कि गांव में लोगों को बताया जाए कि विद्युत बिल जमा करने के लिए बिजली घर के अलावा भी लोकवाणी, जनसेवा केंद्रों सहित अन्य माध्यमों से जमा कर सकते हैं। जनपद के 18 गांव सोलर प्लांट से विद्युतीकृत किए जाएंगे। डीएम ने कहा कि पद यात्रा प्रारंभ होने वाली है। सभी जेई यह सुनिश्चित करें कि जिन गांवों में यात्रा निकले उस समय गांव में मौजूद मिले। इस योजना में कोई भी घर विद्युत कनेक्शन से छूटना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान, कोटेदारो का मोबाइल नंबर लेकर दिन में दो बार बात कर गांव की स्थिति का जायजा अवश्य लें। विद्युत बिल का एक माह का सैंपल के तौर पर एक, दो, तीन एवं चार एलईडी बल्बों का बिल दिखाएं जिससे लोगों को कनेक्शन लेने में न डरें। डीएम ने जेई से कहा कि रजिस्टर ग्रामवार ग्राम प्रधान के माध्यम से तैयार करें। जिन गांवों में अभी तक बिजली नहीं पहुँची है ऐसे गांवों में जल्द से जल्द बिजली पहुंचा कर लोगों के शतप्रतिशत कनेक्शन कराकर विद्युत सप्लाई का उद्घाटन जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कराएं। जेई गांव में जाकर बैठकर ग्रामीणों से चर्चा करे कि महीने में लगभग 250-300 रुपए का मिट्टी व सरसों का तेल, ढिबरी आदि में खर्च हो जाता है, लगभग सबा दो सौ रुपए का बिजली के बिल से महीने भर 3-4 एलईडी लाइट, पंखा, टेलीविजन भी चला सकेंगे और घर में रौनक भी बनी रहेगी। कुछ लाइनमैन की वजह से पूरे विभाग की बदनामी होती है, ऐसे लाइनमैन के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए। गांव में अक्सर देखा जाता है कि घर में बल्ब, होल्डर व केबिल है, परन्तु विद्युत कनेक्शन नहीं हैं। ऐसे लाइनमैनो पर कड़ी नजर रखी जाए। उन्होंने कहा कि 31 दिसंबर तक समस्त गांवों में शत प्रतिशत विद्युतीकरण कराना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.