कोरिया: कलश यात्रा के साथ अखंड हरि कीर्तन विष्णु महायज्ञ का आयोजन/नवयुवक संघ के धार्मिक आयोजन के 20 वर्ष पूर्ण। (वेदप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)

कोरिया:-बसंत पंचमी के पावन अवसर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मनेन्द्रगढ़ में नवयुवक संघ चैनपुर नाका द्वारा 20 वे वर्ष मानव जीवन एवं विश्व कल्याण की मंगल भावना के उद्देश्य से अखंड हरिकीर्तन विष्णु महायज्ञ का आयोजन भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुआ।इस अवसर पर नदीपार, चैनपुर क्षेत्र की महिलाओं ने माथे पर कलश रख हनुमान मंदिर तक शोभायात्रा निकाली।श्रद्धालु महिलाएं हनुमान मंदिर से जल लेकर हरिकीर्तन स्थल पहुँचे।तत्पश्चात विधिवत पूजा-पाठ उपरांत चौबीस घण्टे का अखंड हरिकीर्तन विष्णु महायज्ञ प्रारंभ हुआ।कलश यात्रा में भारी संख्या में शहर के गणमान्य जन शामिल हुए।
कलश यात्रा में प्रमुख रूप से शहर की प्रथम महिला नपाध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल,भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरों,नपा उपाध्यक्ष कृष्णमुरारी तिवारी,लखन लाल श्रीवास्तव,कानेश्वर ओझा,श्रीकांत सिंह,पार्षद सुनयना विश्वकर्मा,गजेंद्र शाह,रामदिनेश शर्मा,हरिशंकर पांडेय,रामानंद शाह, रमेश शाह,रामनाथ शाह,संजय अग्रवाल,सुजीत शाह,शीला सिंह,साक्षी सिंह समेत भारी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।नवयुवक संघ के इस धार्मिक आयोजन को इस वर्ष बीस वर्ष होने को हैं।कल दोपहर विशाल भंडारे के साथ आयोजन का समापन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *