कोरिया: कलश यात्रा के साथ अखंड हरि कीर्तन विष्णु महायज्ञ का आयोजन/नवयुवक संघ के धार्मिक आयोजन के 20 वर्ष पूर्ण। (वेदप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)

कलश यात्रा में प्रमुख रूप से शहर की प्रथम महिला नपाध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल,भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरों,नपा उपाध्यक्ष कृष्णमुरारी तिवारी,लखन लाल श्रीवास्तव,कानेश्वर ओझा,श्रीकांत सिंह,पार्षद सुनयना विश्वकर्मा,गजेंद्र शाह,रामदिनेश शर्मा,हरिशंकर पांडेय,रामानंद शाह, रमेश शाह,रामनाथ शाह,संजय अग्रवाल,सुजीत शाह,शीला सिंह,साक्षी सिंह समेत भारी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित थे।नवयुवक संघ के इस धार्मिक आयोजन को इस वर्ष बीस वर्ष होने को हैं।कल दोपहर विशाल भंडारे के साथ आयोजन का समापन होगा।