कोरिया: एसईसीएल कर्मीयों ने रखा दो मिनट का मौन। (वेदप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)

चिरिमिरी क्षेत्र के महाप्रबंधक बबन सिंह ने कहा कि बगैर हिंसा अपनाए हुए महात्मा गांधी के द्वारा अपने देश को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त कराया उनके द्वारा अंहिंसा के बलपर और एक महामंत्र के रूप में रघुपति राघव राजा राम,पतित पावन सीता राम, ईशवर अल्लाह तेरो नाम, सबको सन्मति दे भगवान,उस मंत्र के जाप से समस्त अंग्रेजों को देश से बाहर निकालने का कार्य किया इसी लिए आज की स्थिती में भी उस महामंत्र का विरोध प्रदर्शन करने वालों के स्थान पर किया जाना चाहिए।