बदायूँ: भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के ब्लाक समन्वयक महेश चंद्र को झूठे मुकदमे में फंसाने का प्रयास।
बदायूँ: भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के ब्लाक जगत के समन्वयक व सूचना कार्यकर्ता,ग्राम फरीदापुर सानी निवासी महेश चंद्र को ग्राम प्रधान व उसके सहयोगी जय सिंह द्वारा झूठे मुकदमे में फंसाने का षड्यंत्र रचा गया। सूचना प्राप्त होने पर अभियान के सहयोगी मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक नगर बदायूं से मिले तथा अभियान के जगत ब्लाक के समन्वयक महेश चंद्र को हानि पहुंचाने के लिए षड्यंत्र रचने वाले ग्राम पंचायत के प्रधान व प्रधान के सहयोगी जय सिंह के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की। तदन्तर सभी सहयोगी थाना मूसाझाग पहुंचे तथा थानाध्यक्ष से भी इस विषय पर वार्ता की।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से एस सी गुप्ता,एम एल गुप्ता,शमसुल हसन, राजेश गुप्ता, रामगोपाल,एम एच कादरी, अखिलेश सिंह,अभय माहेश्वरी, सतेन्द्र सिंह, नेत्रपाल, राम-लखन, अखिलेश सोलंकी,भानु प्रताप सिंह,जीतेश, वीरेन्द्र कुमार, चन्द्र भान, सुमित कुमार, कृष्ण गोपाल,नीरज,रवि कुमार, जुल्फिकार, उदयभान सिंह,इकरार अली,शाहनबाज कादरी, अमित शर्मा, अमीरुद्दीन, वीरपाल, सुभाष सिंह आदि उपस्थित रहे।