बदायूँ: जुमे की नमाज के लिए डीएम, एसएसपी ने पैदल चलकर किया रुटमार्च

बदायूँ:  जुमे की नमाज को सकुशल सम्पन्न करने के लिए भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा। जुमे की नमाज को दृष्टिगत रखते हुए डीएम, एसएसपी ने शहर में पैदल रूट मार्च किया।
शुक्रवार को जिलाधिकारी  कुमार प्रशांत एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार त्रिपाठी  ने जनपदवासियों से अमन चैन के साथ रहने की अपील करते हुए सुरक्षा का भरोसा दिलाया।  सम्पूर्ण जनपद में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई। नमाज के दौरान नमाज स्थलों एवं अन्य प्रमुख बाजारों, स्थानों आदि पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा। डीएम, एसएसपी, एसपी सिटी आदि द्वारा फोर्स के साथ रूटमार्च कर लोगों से शांति एवं कानून व्यवस्था कायम रखने की अपील की।
दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने शहर के  विभिन्न स्थानों पर पुलिस बल के साथ भ्रमण कर शांति व्यवस्था का जायजा लिया। पुलिस बल से विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने लोगो से अमन चैन के साथ रहने की अपील करते हुए आश्वस्त किया कि प्रशासन एवं पुलिस पूरी तरह से मुश्तैद है तथा सभी क्षेत्रों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। यदि कोई गड़बड़ी फैलाने का प्रयास करेगा तो उसे चिन्हित कर कड़ी वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। किसी तरह की अफवाह व अशांति फैलाने की कोशिश करने पर उसके विरुद्ध त्वरित कठोर कार्यवाही की जाएगी। संदिग्ध लोगों की हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है, उपद्रव की स्थिति पैदा करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नही जाएगा। इसके पश्चात उन्होंने कोतवाली का भी निरीक्षण किया। यहां उन्होंने आगन्तुक रजिस्टर का निरीक्षण भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *