कोरिया:-यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर बैंक कर्मियों की हड़ताल दुसरे दिन शनिवार को भी जारी रहीं। (वेदप्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)
कोरिया:-यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर बैंक कर्मियों की हड़ताल दुसरे दिन शनिवार को भी जारी रहीं। सहित क्षेत्र जिले में 19 बैंक की 80 शाखाओं में लेनदेन प्रभावित हुआ। हड़ताल से अधिकांश एटीएम ड्राई हो गए। कैश समाप्त होने से लोग परेशान होते रहे। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन से संबद्ध बैंकों के अधिकारियों और कर्मचारियों के हड़ताल पर रहने कारण शनिवार को बैंक बंद रहे जिसके कारण नगदी लेनदेन, चेक क्लियरेंस सहित बैंक से संबंधित कोई भी काम नहीं हो पाया। हड़ताल के कारण जिले के 70 एटीएम में से 40 दोपहर से पहले ही ड्राई हो गए। इस सबके कारण लोगों को कैश के लिए भटकना पड़ा। महीने के शुरुआती दौर में हड़ताल होने से सरकारी व गैरसरकारी कर्मचारियों को वेतन मिलने में देर हो सकती है क्योंकि लगभग सभी संस्थाओं में ऑनलाइन ट्रांजिक्शन हो रहा है। बुधवार को शहर के कई एटीएम में सुबह 9.30 बजे से लोगों की भीड़ देखी गई। दोपहर 12 बजे के बाद 60 फीसदी एटीएम ड्राई हो गए। सेंट्रल बैंक, देना बैंक, यूनाइटेड, यूनियन बैंक बैंक समेत अन्य बैंकों के एटीएम का जायजा लिया, कही शटर डाउन मिले तो कही कैश नहीं थे। बैंक कर्मी जल्द वेतन वृद्धि और सेवा शर्तों में सुधार सहित अन्य मांग कर रहे हैं। हड़ताली बैंककर्मियों और अफसरों ने भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के बाहर बैनर-पोस्टर लगाकर हड़ताल का विरोध जताया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि मांगों पर सरकार ध्यान नहीं देती, तो बेमुद्दत हड़ताल करेंगे। इन बैंकों में रही हड़ताल भारतीय स्टेट बैंक की सभी शाखाएं, यूनियन बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक प्रमुख रुप से हड़ताल पर हैं। लीड बैंक मैनेजर ललित नायक ने बताया कि जिलेभर के राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्मियों की ओर से हड़ताल के कारण 19 बैंक की 80 शाखाओं में इसका असर रहा।