बदायूँ: मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले से जन-जन तक पहुंचेगा लाभः मंत्री

बदायूँः  जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले आयोजित किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुंवरगांव में नगर विकास राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त के साथ फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा इस मेले का उद्देश्य है कि  प्रदेश स्वच्छ एवं स्वस्थ हो मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन प्रत्येक रविवार को 10 से 2 बजे तक प्रत्येक प्राथमिक एवं समुदाय स्वास्थ्य केंद्रों पर 31 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। जनसामान्य को स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का भरपूर लाभ पहुंचा कर सरकार के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम का लाभ पहुंचाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। प्रदेश की जनता को स्वस्थ और खुशहाल बनाने के लिए हर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ’मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले’ का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले के अंतर्गत हर रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक सभी प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर (ग्रामीण और शहरी) पर स्वास्थ्य कैम्प लगा कर लोगों का उपचार किया जाएगा। सभी सुविधाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता का ध्यान विशेष तौर पर रखा जाए जिससे बीमारियां नहीं होंगी। उत्तर प्रदेश स्वच्छ एवं स्वास्थ्य होगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस मेले का मुख्य उद्देश्य है कि ग्रामीण क्षेत्र में जो गरीब तबके के लोग वंचित हैं उन्हें पूरा लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक रविवार को प्रत्येक सीएचसी एवं प्रत्येक पीएचसी पर सरकारी डॉक्टरों के अलावा मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर उपस्थित रहकर लोगों का इलाज करेंगे। मरीजों को निःशुल्क परामर्श एवं चिकित्सा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होने कहा कि आयुष्मान कार्ड प्रत्येक सीएससी पीएससी पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में बनाए जाएगें। सभी पंजीकृत अस्पतालों में पाँच लाख रुपए तक का निःशुल्क इलाज मिलेगा। प्रत्येक परिवार को एक वर्ष में पाँच लाख रुपए तक का निःशुल्क इलाज मिलेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का लाभ जन-जन तक प्रत्येक व्यक्ति को मिलना चाहिए कोई भी व्यक्ति वंचित नहीं रहना चाहिए। इस अवसर पर राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ0 आरबी सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 यशपाल सिंह, डॉक्टर अनिल कुमार सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *