बदायूँ: बिल्सी सपा नेता की वालिदा का इंतकाल ,नगर में शोक की लहर।
बदायूँ: बिल्सी नगर के मोहल्ला संख्या आठ स्थित सपा के वरिष्ठ नेता रईस अहमद की वालिदा का आज लंबी बीमारी के चलते इंतकाल हो गया। जिससे नगर में शोक की लहर है। आपको बताते चलें सपा के वरिष्ठ नेता रईस अहमद की वालिदा का नाम नसीम बेगम उम्र 75 वर्ष पत्नी मरहूम हाजी आरिफ हुसैन का आज लंबी बीमारी के चलते इंतकाल हो गया। इनका इलाज लखनऊ के अस्पताल में चल रहा था कि आज सोमवार सुबह 7:00 बजे इनका इंतकाल हो गया। जिससे नगर में शोक की लहर है। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में अकरम कुरैशी, रविंद्र शाक्य, ललित गिरी , शामें अली खान, राजीव राठौर, आरिफ अब्बासी, मुंशी सभासद ,डॉ इकबाल ,मुबीन फरीदी,फईम कुरैशी, शाहनवाज अल्वी, सरताज अल्वी आदि लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की ।
नईम अब्बासी रिपोर्टर