जरीफनगर: रूबेला व खसरे का टीकाकरण किया गया । (सोमवीर सिंह यादव की रिपोर्ट)
जरीफनगर: आज प्रार्थमिक विद्यायल जरैठा में टीकाकरण अभियान चलाया गया लगभग 120 बच्चों को रुबेला और खसरे का टीकाकरण किया गया ।
टीकाकरण अभियान लताफ़त हुसैन प्रधान जरैठा एवम् जिला मीडिया प्रभारी राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन की देख रेख में चला इस मौके पर डॉ. हरी निवास यादव नोडल अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दहेगवा भी टीम को चेक करने पहुंचे ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दहेगवा की टीम में ए एन एम ज्योति सिंह आंगन बाड़ी कार्यकत्री प्रेम लता यादव सहायका मुन्नी देवी राधा देवी, राखी आशा , मोहम्मद इस्लाम इंचार्ज अध्यापक, अरुण कुमार सहायक अध्यापक समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।