बदायूँ: घर की कलेश बनी मौत का कारण/लड़की के पिता ने कराया पति विजनेश सहित 9 लोगो पर मुकदमा दर्ज कराया।
बदायूँ/वगरैन = वजीरगंज थाना क्षेत्र के अलऊआ गांव मे रविवार शाम विजनेश की पत्नी ने स्वयं जहर खाने के वाद अपने दोनो बेटो रोहित 6 वर्ष मोहित 8 वर्ष को भी जहर खिला दिया , जिसके वाद तीनो की जीवन लीला समाप्त हो गयी , ग्रामीणों के अनुसार अलऊआ निवासी विजनेश यादव रविवार सुवह अपने पिता तथा भाई के साथ अपनी बहन के लिये लडका देखने जा रहे थे , उसी समय विजनेश की पत्नी प्रेमवती 33 वर्ष ने पति को पिता के साथ जाने से मना किया ,इसी वात को लेकर दोनो में विवाद हो गया , और विजनेश चला गया ,आने पर फिर विवाद हो गया ,प्रेमवती ने ग्रहकलेश में गुस्से मे आकर अपने दोनो वेटो तथा खुद जहर खा लिया , तीनों की हालत विगडी तो परिवार वाले विसौली के एक निजी अस्पताल ले गये , जहां रास्ते मे दोनो बच्चो ने दम तोड दिया ,तथा प्रेमवती की नाजुक हालत में वरेली ले जाते समय रास्ते मे मौत हो गयी , घटना की सूचना पर पुलिस ने शवो को कब्जे में ले लिया , घटना के वाद परिवार वाले फरार हो गये, और सोमवार को तीनो शवो का पोस्टमाडम के वाद मायके वाले अपने गांव बझेडा थाना आंवला वरेली ले गये जहा गमहीन माहौल मे दहा संस्कार कर दिया गया ,
राशिद खान की रिपोट