ब्रेकिंग/औरैया: बिन बिजली और पानी के रहने को मजबूर हुये कालोनी वाशिंदे ,
औरैया -:- बिन बिजली और पानी के रहने को मजबूर हुये कालोनी वाशिंदे ,
बूढ़े बुजुर्ग वाशिंदों को 4 मंजिला इमारत में बाहर से लाकर पानी भर कर पीने को मजबूर ,
लगभग 1500 परिवारों की कटी बिजली ,
बिजली न आने से पानी की बड़ी किल्लत ,
बिजली विभाग की मनमाने तरीके से इकट्ठा लाखो में बिल भेजने कालोनी वासियों नही जमा कर पा रहे बिजली बिल ,
विधुत विभाग ने बिना पूर्व सूचना के काटी लगभग 1500 आवासों की बिजली ,
पूर्व में एक बिजली के बिल की वजह से एक व्यक्ति की जा चुकी है जान ,
बिजली न जुड़ने पर कालोनीवासी उठाएंगे बड़ा कदम ,
सदर कोतवाली क्षेत्र के काशीराम कालोनी की घटना ।