औरैया पुलिस ने छात्र की हत्या का किया खुलाशा। (अन्जुमन तिवारी की रिपोर्ट)
औरैया: विगत 02 फरबरी को नदी किनारे मिली छात्र के हाथ पैर बंधी लाश के मामले में पुलिस ने सफल खुलाशा करते हुए हत्यारोपी 2 लोगो को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की ।
यूपी औरैया जनपद में फफूंद थाना क्षेत्र में विगत 27 जनवरी को लापता हुये कक्षा 12 के छात्र की गुमशुदगी पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आधार पर दर्ज कर लिया और लापता छात्र की सुरागसी के लिये पुलिस टीम लगा दी ।
विगत 02 फरबरी को सेंगर नदी के किनारे मिली हाथ पैर बंधे अज्ञात छात्र की लाश मिलने से इलाके में सनसनी मच गई , सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा और हत्यारोपी की तलाश में पुलिस टीम लगा दी ।
नामजद 4 हत्यारोपी की तलाश में लगीं पुलिस को मुखबिर की सटीक सूचना पर 2 आरोपियों कपिल शुक्ला व श्री मति ममता शुक्ला (पति पत्नी ) को मय आलाकत्ल के गिरफ्तार कर जेल भेजा ।
पुलिस के अनुसार मृतक 12वीं का छात्र अजय कुमार का हत्यारोपी की बेटी के साथ प्रेम सम्बन्ध था जिसके चलते प्रेमिका के परिजनों को यह बर्दाश्त नही हुआ और उन्होंने योजना के तहत नाबालिग प्रेमी अजय के हाथ पैर बांध हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया ।