उघैती: लखनऊ सी टीम गांव कुबरी में आज पहुंची/लखनऊ टीम ने 7 बच्चों को चेक किया जिसमें 3 बच्चों के सैंपल लिए गए/सीएमओ के बर्जन से ग्रामवासी आक्रोश जिसमें लखनऊ टीम ने ग्राम वासियों को संतुष्ट किया। (अकरम मलिक की रिपोर्ट)
उघैती/बदायूं: उघैती थाना क्षेत्र सहसवान ब्लाक गांव कुबरी गला घोट की बीमारी से 4 बच्चों की मौत हो गई उसके बाद में खबर प्रकाशित होने के बाद स्वस्थ विभाग जाग उठा जाग उठा 3 दिनों से स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार टीकाकरण जाकर हाल-चाल पूछ रही टीम आज दिन शुक्रवार करीब 1:00 बजे लखनऊ से टीम गांव में पहुंची टीम के साथ सहसवान से डॉक्टर भी पहुंचे जिसमें गांव वालों ने सीएमओ मंजीत सिंह के वर्जन से लखनऊ टीम से शिकायत की कि गला घोटू की बीमारी नहीं है तो तो फिर किस तरह की बीमारी हमारे गांव में फैल रही है मरने वाले बच्चों के मां-बाप ने दिल्ली मुरादाबाद बरेली के डॉक्टरों की जांच दिखाएं तो लखनऊ टीम ने गला घोटू की बीमारी बताई और ग्राम वासियों को संतुष्ट किया कि जल्दी से जल्दी इस बीमारी की दवा हम सहसवान बदायूं उपलब्ध कराएंगे और 7 बच्चों को चेक किया। साहिन पुत्री इकरार रुखसार पुत्री इकरार सविता पुत्री रघुवर निशु पुत्री सुधीर ज्योति पुत्री राजवीर हिमांशी पुत्री सुशील सोनू पुत्र सत्यपाल जिसमें 3 बच्चों के सैंपल लिए गए सोनू साहिन ज्योति जिन बच्चों का टीकाकरण किया गया उन बच्चों को घर पर जाकर चेक किया लखनऊ टीम डॉ एच के अग्रवाल जेडी डॉ अभिषेक मिश्रा एसएमडी डॉ राजेश सिंह
डॉ कौशल गुप्ता डॉ गोविंद डॉ इकराम डॉक्टर आमिर हुसैन डॉक्टर अकील समस्त स्वस्थ विभाग के डॉक्टर मौजूद रहे