हल्द्वानी: काग्रेस कार्यकर्ताओं ने काग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू के नेतृव बुधपार्क में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के इस्तीफे की मांग करते हुए उनके पुतले को आग लगा दी।

हल्द्वानी: सियाचिन में टिहरी जिले के हवलदार श्री रमेश बहुगुणा के ठंड की वजह से जान जाने के विरोध में काग्रेस कार्यकर्ताओं ने काग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू के नेतृव बुधपार्क में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के इस्तीफे की मांग करते हुए उनके पुतले को आग लगा दी।
इस मौके पर काग्रेस जिला महामंत्री  हेमन्त साहू ने कहाँ इतनी बडी तथाकथित राष्ट्रवादी पार्टी की सरकार ने सियाचिन और लद्दाख जैसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तैनात सैनिकों के लिए जरूरी चीजों, कपड़ों और राशन का इंतजाम नही कर पा रही हैं दुश्मन की गोली के बगैर सरकार खमियों की वजह से सैनिक की जान जाना शर्मसार करने वाला है जिसके लिए मोदी जी को गहन चिंतन करने की जरूरत उत्तराखंड में चार धामो के साथ पांचवा सैनिक धाम के रूप में माना जाता है।
 वरिष्ठ कांग्रेस नेता हुकुम सिंह कुँवर पूर्व पार्षद राजेन्द्र बिष्ट ने कहाँ सैनिकों को मल्टी पर्पज जूते भी नहीं दिए जा रहे पुराने वर्जन के मास्क, जैकेट और स्लीपिंग बैग जैसी चीजें खरीदी गईं, जिसके चलते सेना बेहतर डिजाइन की चीजों से वंचित रही है। CAG की रिपोर्ट से साफ जाहिर होता देश के अन्दर सैनिक कितनी पीड़ा सह रहे हैं।
इस दौरान दो मिनट का मौन व्रत रख  हवलदार रमेश बहुगुणा जी नमन किया गया।
पुतला दहन करने वालो में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष जगमोहन बगडवाल पार्षद रोहित कुमार दीपा खत्री विक्रम रन्धवा विमला जोशी सन्दीप भैसोड़ा सुनील भट्ट हेमन्त पाल आर्या इकबाल अन्सारी  कामानी अग्रवाल तलत एतेहशान मो.अनीस फरमान अली रईस अन्सारी कैलाश कोहली विक्की साहू सचिन राठौर योगेश आर्या नीरज आर्या आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *