बदायूँ: बच्चों के रूचिपूर्ण कार्य की करें प्रशंसा: मुन्नी।
उझानी: नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सरौरा में बच्चों की प्रगति और योग्यताओं को निखारने को लेकर शिक्षक अभिभावक बैठक का आयोजन हुआ।
प्रधानाध्यापक मुन्नी देवी ने कहा कि माताएं बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रतिदिन समय से विद्यालय भेंजे। बच्चों की मनोवृत्ति को पहिचानें, रचनात्मक गतविधियों को नए पंख दें। उनके रूचिपूर्ण तरह से किए गए कार्य की प्रशंसा करें।
एसएमसी अध्यक्ष हरिशचंद्र ने कहा बच्चे ही राष्ट्र के भाग्य विधाता हैं। इस मौके पर संतोष कुमार, सुमेर सिंह, धर्मेंद्र, ओमवती, सुनीता आदि अभिभावकगण मौजूद रहे।