औरैया -:- बिजली विभाग की मनमानी के चलते बोर्ड परीक्षार्थियों की बढ़ी मुश्किलें ,
औरैया -:- बिजली विभाग की मनमानी के चलते बोर्ड परीक्षार्थियों की बढ़ी मुश्किलें ,
बोर्ड पेपर सर पर और लगभग 20 दिन से बिजली के दर्शन नही ,
दिन में सूर्य की रोशनी और रात में मोमबत्ती की रोशनी में पढ़ने को बेबश है बोर्ड परीक्षार्थी ,
काशीराम कालोनी में नही आ रही लगभग 20 दिनों से बिजली ,
बिजली न आने से जहां बोर्ड परीक्षार्थी रोने को मजबूर तो वही बूढ़े बुजुर्ग और मासूम बच्चो की भी बड़ी मुश्किलें ,
बिजली विभाग ने बिल न जमा करने के चलते बिना सूचना काट रखी है लगभग 20 दिन से बिजली ,
लगभग 1500 से अधिक आवासों की बिजली इस समय है कटी ,
सदर कोतवाली क्षेत्र के काशीराम कालोनी का मामला ।