बदायूँ: बिल्सी पालिका की बोर्ड बैठक मैं कई प्रस्ताव हुए पास,नगर की सुधरेगी तस्वीर

बिल्सी। स्थानीय नगर पालिका परिषद बोर्ड की आज मंगलवार को पालिका की आय बढ़ाए जाने को लेकर विधायक आरके शर्मा की मौजूदगी में पालिकाध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें नगर के विकास कार्यो में तेजी लाने एवं पालिका की आय बढ़ाएं जाने को लेकर नगर के मुख्य बाजार स्थित पुलिस चौकी परिसर, पालिका परिसर एवं नगर के खैरी बस स्टैंड़ पर मौदूज सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कर दुकानें बनाएं जाने का प्रस्ताव को सभी सभासदों ने सर्वसम्मति से पास कर दिया। पालिका सभागार में बैठक करीब साढ़े 12 बजे शुरु हुई। जिसमें ईओ राकेश कुमार सिंह ने सबसे पहले नगर में पेयजल की सुविधा को बेहतर बनाएं जाने को लेकर पूर्व नलकूपों के रीवोरिंग के लिए गए 77 लाख का प्रस्ताव को निरस्त कर वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए डीपीआर तैयार करने का प्रस्ताव रखा। पालिका में तीन मंजिल भवन बनाया जाएगा। जिसमें पहली मंजिल पर वाहनों की पार्किग, दूसरी मंजिल पर पालिका बाजार एवं तीसरा मंजिल पर पालिका के सभी कार्यालयों एवं आधुनिक तरीके से सभागार का निर्माण कराया जाएगा। बैठक में नगर के देववाणी चौराहे एवं बिजलीघर के निकट पड़े तालाब के सौन्दरीयकरण का भी प्रस्ताव रखा। जिन्हे बैठक में सर्वसम्मति से पास किया गया।इसके अलावा सभी सदस्यों ने अपने-अपने वार्ड की जर्जर सडक़ों की समस्या को रखा। जिसपर पालिकाध्यक्ष ने आगामी वित्तीय वर्ष में निर्माण कराएं जाने का भरोसा दिलाया। इसके अलावा नगर की जर्जर नाले-नालियों के निर्माण पर भी चर्चा की गई। इस मौके पर जेई विनय कुमार सक्सेना, महेश बाबू शर्मा, सभासद मुकुल मालपाणी, मनोज तोमर, राम नारायन, विनोद कुमार, महेश कुमारी, सोमेंद्र माहेश्वरी, अरशद अली, मुस्लिमा बेगम, रामवती, राजीव माहेश्वरी, रज्जो देवी, सर्वेश कुमारी, धर्मवीर, ज्ञानदेवी सागर, राजेश कुमार, जीनुश अंसारी, इब्लेहसन, शीला देवी आदि मौजूद रहे।
नईम अब्बासी रिपोर्टर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *