बदायूँ: कछला कुष्ठाश्रम में धूमधाम से मनेगा महाशिवरात्रि महोत्सव 21 से 22 फरवरी तक होगा अखंड पाठ।

उझानी: कछला स्थित बड़ी गंगा कुष्ठाश्रम पर महाशिवरात्रि महोत्सव को भव्य बनाने की तैयारियां जोरों पर चल रहीं हैं। कुष्ठाश्रम पर 21 से 22 फरवरी तक होने वाले इस पर्व को लेकर कुष्ठरोगियों में काफी उत्साह है। कुष्ठरोगी प्रातः गांवों और शहरों में वाद्ययंत्रों के साथ भजन कीर्तन कर घर घर भावभरा आमंत्रण दे रहे हैं।
बड़े प्रधान प्रेमपाल ने बताया कि महाशिवरात्रि के महोत्सव को भव्य और दिव्य बनाने के लिए अन्य जिलों के कुष्ठाश्रमों से आत्मीय परिजन अपनी कीर्तन मंडली के साथ बड़ी गंगा कुष्ठाश्रम आते हैं। चैबीसों घंटे अखंड पाठ कर सबके स्वस्थ और विश्व शांति की कामना करते हैं।
समाज और राष्ट्र निर्माण की भावना से ओतप्रोत महादानियों के सहयोग से
ही ऐसे भव्य आयोजन को सुगमता से किया जाता है। आटा, दाल, चावल, चीनी, चाय पत्ती, कपड़ा, घी, तेल, अन्य सामग्री या वस्तुऐं दानकर पुण्य लाभ अर्जित कर सकते हैं। गायत्री परिवार के संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि अपनी ईमानदारी की कमाई का एक अंश श्रेष्ठ कार्यों में लगाकर जीवन को सफल और सार्थक बनाया जा सकता है।
महाशिवरात्रि महोत्सव की तैयारियों को लेकर बडे़ प्रधान प्रेमपाल, छोटे प्रधान नारायण यादव, सचिव राम औतार, कोषाध्यक्ष जगदीश चंद्र, पंचायती जुटे हैं और घर घर भावभरा आमंत्रण दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *