बदायूँ: उपकेन्द्रों पर प्रसव व्यवस्थाएं की जाएं सुनिश्चित: डीएम
बदायूँ: गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत सहित चिकित्सकों, खण्ड विकास अधिकारियों व ग्राम प्रधानों के साथ एपीएचसी/उपकेन्द्र स्तरीय प्रसव केन्द्र सुदृढ़ीकरण की बैठक आयोजित की।
डीएम ने निर्देश दिए कि जनपद के सभी उपकेन्द्रों पर प्रसव की व्यवस्थाएं पूर्ण की जाए, जिससे गर्भवती महिलाओं का समय से प्रसव कराया जा सके। ग्राम प्रधान एवं एएनएम सभी उपकेन्द्रों की अनटाइड फण्ड से रंगाई-पुताई कराकर व्यवस्थाएं पूर्ण करें। उपकेन्द्रों पर प्रसव से मातृ एवं शिशु दरों में कमी आएगी, इसलिए संस्थागत ही प्रसव कराए जाएं, उपकेन्द्रों पर आवश्यक दवाएं एवं प्रसव से सम्बंधित यंत्रांे की व्यवस्थाएं पूर्ण की जाएं। एएनएम उपकेन्द्रों पर समय से उपस्थित रहकर प्रसव कराएं। प्रत्येक उपकेन्द्र पर ग्राम प्रधान, एएनएम, आशा एवं आगनबाड़ी कार्यकत्री के मोबाइल नम्बर अंकित किए जाएं। प्राथमिक एवं सामुदाायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के चिकित्सक इन उपकेन्द्रों का समय-समय पर निरीक्षण करते रहें। घरेलु प्रसव को रोकना है और संस्थागत प्रसव कराना है। एएनएम को प्रसव का पूर्ण प्रशिक्षण दिलाया जाए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी यशपाल सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।