बदायूं: युवा मंच संगठन ने सीएनजी कनैक्शन की परमिशन हेतु जिलाधिकारी महोदय के कार्यालय में सौपा ज्ञापन ।
बदायूँ: आज युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता के नेतृत्व में एक ज्ञापन श्रीमान जिलाधिकारी महोदय जनपद बदायूँ के सम्बोधन मे कलैक्ट्रेट परिषर में श्रीमान सिटी मजिस्ट्रेट महोदय बदायूँ को ज्ञापन सौपा ।
ज्ञापन देते हुये युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता के द्वारा कहा गया कि बदायूँ सीएनजी गैस का पम्प है लेकिन फिर भी बदायूँ के एआरटीओ एवं आरटीओ कार्यालय से सीएनजी किट पास करने की स्वीकृति नही दी जाती है, बदायूँ जनपद में बहुत सारे ऐसे वहान है जो सीएनजी किट पास कराने के लिये अन्य जनपदों में जाते है और सीएनजी की सिलेंडर किट वहानो में लगने से प्रदूषण भी नियंत्रित होता है और खर्चा भी कम होता है । सीएनजी किट को अगर बदायूँ के एआरटीओ एवं आरटीओ के द्वारा स्वीकृति प्रदान की जाती है तो वहान स्वामियों को बहुत राहत मिलेगी । दोगुना चौगुना पैसा खर्च बच सकेगा, प्रदूषण नियंत्रण होगा, महोदय द्वारा आश्वाशन दिया गया इसको गम्भीरतापूर्वक देखा जावेगा और जल्द निस्तारण करने का प्रयास किया जावेगा ।
इस मौके पर संगठन के ज़िलाप्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा एवं आकाश सैनी ने कहा कि बदायूँ जनपद में सीएनजी किट की स्वीकृति अगर बदायूँ एआरटीओ एवं आरटीओ विभाग से मिलने लगे तो अन्य पम्पों पर भी सीएनजी के प्लांट भी बढ़ सकते है बदायूँ शहर में चलने वाले ऑटो रिक्शा वाले भी सीएनजी का प्रयोग करेंगें और सीएनजी का फायदा उठाकर शहर के अंदर चलने वाले ऑटो रिक्शा में सीएनजी अनिवार्य कर प्रदूषण नियंत्रित हो सकता है किफायती दाम होने के वजह से सभी लोग इस ओर ध्यान देंगे और सीएनजी कनैक्शन का लाभ अर्जीत करेंगें ।
इस मौके पर संगठन के दिलीप जोशी, आकाश सैनी, प्रवीन यादव, रणवीर सिंह, विश्वनाथ मौर्य, सुधीर कुमार, शंकर शाक्य, सुमित शर्मा, अभिषेक शाक्य, सलमान शेख, आदि मौजूद रहे ।