बदायूँ: टी0बी0 के मरीजो को मिलेगें 500 रुपए प्रतिमाह
बदायूँः शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया की अध्यक्षता में सघन क्षयरोग खोजी अभियान के सम्बन्ध में आयोजित की गई। यह अभियान 17 से 27 फरवरी, 2020 तक घर-घर टीमों के द्वारा भ्रमण किया जाएगा। जिला क्षय रोग अधिकारी डाॅ0 गोविन्द स्वर्णकार ने बताया कि माह फरवरी 2020 में चलने वाले ए0सी0एफ0 प्रोग्राम के बारे में ए0सी0एफ0 प्रोग्राम, उझानी, बिसौली, वजीरगंज, दातागंज, उसांवा, कादरचैक, नगर क्षेत्र तथा जिला कारागार में होना प्रस्तावित है।
ए0सी0एफ0 कार्यक्रम की सफलता के लिए जिला टी0बी0 टास्क फोर्स की बैठक में अपर जिलाधिकारी ने सभी चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देष दिए कि सभी चिकित्सा अधीक्षक आशाओं की मीटिंग कर आशा अपने गाॅव में सर्वे कर बीमार व्यक्ति को प्रा0स्वा0 केन्द्र पर लाकर उसकी जाॅच कराकर इलाज कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा टी0बी0 रोग का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करायें एवं टी0बी0 के मरीजो को निःक्षय पोषण योजना के तहत मिलने वाली 500 रुपए प्रतिमाह की धनराशि को शत्प्रतिशत डी0बी0टी0 के माध्यम से मरीजों के खातों में स्थानान्तरित करायी जाए। इस अवसर पर आसिफ रजा ,संदीप राजपूत, विमल पाठक, सर्वेश कुमार सिंह,शाहिद हुसैन,ब्रजेश कुमार राठौर एंव चिकित्सक उपस्थित रहे।