बदायूँ: मंत्री ने मूगॅफली बीज मिनीकिट के पैकेट किए वितरित
बदायूँः एन.एफ.एस.एम.-आयलसीड्स (नूप) योजनान्तर्गत विकास खण्ड सालारपुर में तिलहन मेला/संगोष्टी का उ0प्र0 शासन के नगर विकास राज्य मंत्री महेश चन्द गुप्ता ने दीप जलाकर माॅं सरस्वती की आराधना एवं माल्यापर्णकर शुभारम्भ किया गया। धनवीर सिंह विषय वस्तु विशेषज्ञ द्वारा किसानों को उर्वरक के बारे मे बताया कि किसान अधिक उर्वरक डालकर भूमि को बंजर कर लेते है जिसके लिए किसानों को जैविक खेती के बारे में जानकारी दी गई तथा किसान बन्ध्ुाओ की आय दोगुनी करने पर विशेष बल दिया गया। उप कृषि निदेशक बदायूँ द्वारा किसानो की आय बढानंे की जानकारी दी। महेश चन्द गुप्ता राज्य मंत्री नगर विकास द्वारा किसानों को मूगॅफली बीज मिनीकिट के पैकेट वितरित किये गए। जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं किसानों बन्धुओं का अभार व्यक्त करते हुए तिलहन मेले/संगोष्ठी के समापन की घोषणा की गयी। इस अवसर पर अशोक कुमार वर्मा ब्लाक प्रमुख सलारपुर, विकास खण्ड़ सलारपुर के ग्राम प्रधान एवं उप कृषि निदेशक बदायूँ, जिला कृषि अधिकारी, धनवीर सिंह विषय वस्तु विशेषज्ञ व चरन सिंह यादव प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार सलारपुर उपस्थित रहे।