कोरिया: परिवहन कार्यालय कोरिया में नवीन संस्करण वाहन 4.0 लागू/वाहन स्वामियों को 15 दिसंबर तक टैक्स रसीद एवं वैध बीमा की काॅपी प्रस्तुत करने के निर्देष। (वेद प्रकाश तिवारी की रिपोर्ट)
कोरिया, 2018/ जिला परिवहन अधिकारी ने आज यहां बताया कि जिला परिवहन कार्यालय कोरिया में नवीन संस्करण वाहन 4.0 लागू किया जा रहा है। इस हेतु उन्होंने सभी वाहन स्वामियों को ओआरजी के माध्यम से ऐक्सेप्सनल माॅडूल, रिक्वेस्ट, ओएलटीपी से भुगतान किये गये टैक्स की रसीद एवं वैध बीमा की काॅपी 15 दिसंबर तक प्रस्तुत करने के निर्देष दिये है। ताकि उनका डाटा अपडेट किया जा सके। अधिक जानकारी के लिए जिला परिवहन कार्यालय कोरिया से संपर्क किया जा सकता है।