औरैया: सरकारी गाइड लाइन के बिना मनमाना काम करता है बिजली विभाग ,

औरैया  -:- सरकारी गाइड लाइन के बिना मनमाना काम करता है बिजली विभाग ,
अलग अलग विभागों के लिये अलग नियम व आम नागरिकों के लिए सख्त सजा जैसी कठोर नियम के पालन के लिए कौन सी गाइडलाइन का इस्तेमाल करता है जनपद के बिजली विभाग ,
औरैया जनपद में बिजली विभाग का चलता अंधा कानून ,
खुद बिजली विभाग के उच्चाधिकारी ने स्वीकार की यह बात ,
गरीबो के लिए 20 हजार का भी बिल बकाया होने पर बिजली काट व मुकद्दमा तक दर्ज करा देता है बिजली विभाग ,
लेकिन जनपद के शिक्षा विभाग पर बकाया 17 करोड़ 10 लाख बिल वसूलने में नाकाम हुआ बिजली विभाग ,
इतनी बडी मात्रा में बकाया होने पर भी कोई कार्यवाही न करके बल्कि गाइडलाइन न होने की बात कही xen दिबियापुर विधुत सूर्य प्रताप ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *