लरामपुर: दो अलग अलग जगहो पर बिजली का करंट लगने से एक महिला और एक पुरुष सहित दो की मौके पर हुई मौत , तथा 4 गंभीर रूप से हुए घायल …। (बिन्देश्वरी प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट)

लरामपुर ब्रेकिंग — दो अलग अलग जगहो पर बिजुली का करंट लगने से एक महिला और एक पुरुष सहित दो की मौके पर हुई मौत , तथा 4 गंभीर रूप से हुए घायल …।
पहली घटना स्वास्थ्य मेले के लिए टेंट लगाते समय लोहेका पाइप विद्युत तार से टच होने के कारण हुआ हादसा  , मौके पर एक की हुई मौत , जबकि दूसरा गंभीर रूप से हुआ घायल , अस्पताल में इलाज जारी …।
थाना पचपेड़वा के गांव  भगवानपुर खादर में स्थित पीएचसी ग्राउंड की है घटना …।
दूसरी घटना घर मे लगे टुल्लू पंप में करंट उतरने के कारण हुआ , यहां भी मौके पर एक महिला की हुई मौत , जबकि परिवार के 3 अन्य सदस्य हुए घायल , सभी का हास्पिटल में इलाज जारी …।
थाना रेहरा बाजार के ग्राम महुआ पटखौली का है मामला …।
बलरामपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *