फर्रूखाबाद: जिलाधिकारी ने पीएचसी भोलेपुर व नोलक्खा पर आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का किया औचक निरीक्षण
फर्रूखाबाद ब्रेकिग: जिलाधिकारी ने पीएचसी भोलेपुर व नोलक्खा पर आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का किया औचक निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान पीएचसी भोलेपुर पर डा0 नमिता निगम, डा0 ममता अग्रवाल, डा0 अंकितदास एवं पीएचसी नौलक्खा पर डा0 श्वेता तिवारी, डा0 अनुराग अग्रवाली, डा0 जेएम वर्मा एवं एएनएम रितु चौहान मिली अनुपस्थित
प्रचार—प्रसार हेतु नहीं मिली पम प्लेट का लगाया आरोप जिलाधिकारी ने कार्यवाही के दिए निर्देश।
जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में आशाओं को लगाकर लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण हेतु पीएचसी पर बुलवाया जाए। मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का किया जाए अधिक से अधिक प्रचार—प्रसार