बदायूं: इस्लामनगर ब्लाक प्रमुख पद के लिए 3 लोगों ने किया पर्चा नामांकन
बदायूं। इस्लामनगर ब्लाक प्रमुख पद के लिए आज तीन लोगों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया । बता दे यहां काफी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा। बिल्सी उपजिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि ब्लॉक प्रमुख पद के लिए 3 लोगों ने पर्चा दाखिल किया है। उन्होंने बताया पर्चा दाखिल करने वालों में 1.अनुपम सिंह, 2.कैलाशो देवी, 3. दिनेश यादव ने पर्चा नामांकन किया है। उन्होंने बताया कल 18 फरवरी 2020 को पर्चा वापस लेने के लिए तिथि निर्धारित की गई है । बताते चलें इस्लामनगर ब्लाक प्रमुख पद के लिए अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया था। इसीलिए व्लाक प्रमुख पद के चुनाव के लिए आज 17 फरवरी को नामांकन की तिथि निर्धारित की गई । इस तिथि में तीन पर्चे नामांकन किए गए, एवं कल 18 फरवरी को पर्चा वापस लेने की तिथि निर्धारित की गई है। बताते चलें यहां काफी भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा । इस मौके पर उप जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह , सीओ संजय कुमार रेड्डी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।