बदायूँ: भारतीय गदर पार्टी की ग्रामीण बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्यनाथ मौर्य ने कहा सभी सरकारें देश की जनता को देती रहीं हैं धोखा।
बदायूँ: तोलकपुर में भारतीय गदर पार्टी की ग्रामीण बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्यनाथ मौर्य एवं प्रदेश अध्यक्ष बृजभूषण सक्सेना व प्रदेश महासचिव कृपा शंकराचार्य जी तथा जिला अध्यक्ष डॉ संजीव कुमार शाक्य आदि इस ग्रामीण बैठक में उपस्थित रहे भारतीय गदर पार्टी के विचारों से सभी ग्राम वासियों को अवगत कराया किसानों की वास्तविक जरूरतों को 70 वर्षों से जब से देश आजाद हुआ है आज तक सभी सरकारें देश की आम जनता को धोखा देते आए हैं आज देश के दबे कुचले गरीब मजलूम किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं अभी तक सारी सरकारें रोटी कपड़ा मकान शिक्षा सुरक्षा चिकित्सा यातायात जो आम जनता की जरूरत है वह नहीं मिलती किसानों के लिए जरूरत है अपने उत्पादन का 10 गुना समर्थन मूल्य जैसे 1990 में डीजल का रेट ₹6 लीटर था और आज ₹ 70 लीटर डीएपी का बैग ₹210 था और आज 14 साल के समथिंग बिजली का बिल ₹90 पर आज लगभग 12 सो रुपए सरकारी कर्मचारी की सैलरी ₹5000 थी जो आज बढ़कर ₹80000 तक गेहूं का रेट ₹500 कुंटल था जो आज 1735 लेकिन किसान को मिलता है सबका 10 गुना महंगा हुआ लेकिन किसान का उत्पादन का रेट 3 मुना महंगा हुआ तो किसान का क्यों नहीं इसलिए आज पूरे देश में किसान आत्महत्या करने को मजबूर है इसलिए भारतीय गदर पार्टी की नीतियों को अपनाकर पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाएं