उघैती: गांव कुबरी से 4 बच्चों को लेकर एंबुलेंस सुबह सहसवान अस्पताल लेकर पहुंची/जांच और सैंपल लेने के बाद बच्चों की हालत बिगड़ी/सोनू की स्थिति गंभीर। (अकरम मलिक की रिपोर्ट)

उघैती/बदायूं : उघैती थाना क्षेत्र ब्लाक सहसवान गांव कुबरी के बच्चों की स्थिति अभी सही होने पर नहीं आ रही है कल लखनऊ से टीम आई टीम ने 7 बच्चों को चेक किया जिसमें 3 बच्चों के सैंपल लिए गये सैंपल लेने में ज्योति सोनू शाहीन इन 3 बच्चों में से दो बच्चों की स्थिति सुबह बिगड़ गई इन्हीं के साथ रुखसार पुत्री इकरार जितेश पुत्र पान सिंह की भी स्थिति बिगड़ गई सुबह गांव से एंबुलेंस के लिए फोन किया गया की चार बच्चों की स्थिति बहुत गंभीर है एम्बुलेंस गांव कुबरी में सुबह पहुंचने के बाद बच्चों को सहसवान ले गई अभी बच्चों का इलाज चल रहा है जिनमें से दो बच्चों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है सोनू पुत्र सत्यपाल रुखसार पुत्री इकरार गांव में सुबह बच्चों की स्थिति देखी तो गांव में हा कार मच गया इस हाहाकार को सुनकर बदायूं सहसवान के डॉक्टर गांव में जा पहुंचे लोगों से जानकारी ली गई तो 4 बच्चों की जानकारी दी गई जिन्हें सहसवान अस्पताल भेज दिया गया गांव वालों से बात की गई तो गांव वालों ने बताया हमारा गांव इस गला घोटू बीमारी कब आजाद होगा एक ना एक बच्चा नया शिकार हो जाता है आज जितेश पुत्र पान सिंह इसकी चपेट में आ गया है जिसके गले में औरो की तरह दर्द होना शुरु हो गया गांव के बच्चे और मां बाप बहुत ज्यादा दुखी नजर आए लखनऊ से भी टीम आने के बाद बच्चों के इलाज का कोई निस्तारण नहीं निकल रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published.