बदायूँ: भागवत कथा के समापन पर हुआ भंडारा

बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गाँव सिध्दपुर चित्रसैन में पिछले आठ दिनों से चल रही श्रीमदभागवत कथा की बीती शाम समापन हो गया। उसके बाद यहां भक्तों ने विशाल भंडारा आयोजित कराया। जिसमें गांव के अलावा क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने यहां पंहुच कर प्रसाद ग्रहण किया। इसको सफल बनाने राजू यादव, अंकित यादव, अजय पाल सिंह, देवपाल शाक्य, राहुल देव, रामसिंह यादव, पुष्पेंद्र यादव, प्रेमसिंह यादव, फतेहसिंह यादव,  प्रदीप कुमार, वीरेंद्र यादव, नरेश चंद्र, कुंवरपाल, रतन सिंह, सुरेंद्र यादव, भूपसिंह, प्रेमपाल, राजेंद्र यादव, महेंद्र यादव, कमलेश यादव आदि मौजूद रहे।
थाना मंदिर पर शुरु हुआ रामायण का अखंड पाठबिल्सी। थाना परिसर में स्थित शिव मंदिर के जीर्णोधार का कार्य पूर्ण होने पर आज बुधवार को यहां रामायण का अखंड पाठ शुरु किया गया है। जो करीब 36 घंटे तक चलेगा। इससे पहले पंडित गोरे लाल व्यास आदि ने यहां विभिन्न अनुष्ठान शुरु किए। एसएचओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मंदिर में 21 फरवरी को शिव परिवार समेत कई देव प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा धूमधाम से की जाएगी। उसके बाद यहां विशाल भंडारा भी आयोजित भी कराया जाएगा। इस मौके पर एसएसआई अमरपाल सिंह, सुमित शर्मा, राजपाल सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, रामौतार सिंह, सोमपाल सिंह, रामपाल सिंह, धर्मवीर सिंह, प्रमोद कुमार, परम​सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *