औरैया: धरती के भगवान का दर्जा प्राप्त डाक्टर ने जारी किया भगवान महाकाल की पूजा के खिलाफ अपना सरकारी आदेश ,

 औरैया (यूपी) -:-
धरती के भगवान का दर्जा प्राप्त डाक्टर ने जारी किया भगवान महाकाल की पूजा के खिलाफ अपना सरकारी आदेश ,
एक तरफ सूबे की सरकार महाशिवरात्रि की पूजा में स्वयं दे रही बढ़ावा वही सरकार के आदेश की धाज्जिया उड़ाने में दिखे अधीक्षक डाक्टर रस्तोगी ,
महाशिवरात्रि की पूजा में विघ्न न पड़े इसलिए पूजा अनुश्ठान न करने के दिये लिखित में सरकारी आदेश ,
100 शैय्या अस्पताल के अधीक्षक ने महाशिवरात्रि के पर्व पर धार्मिक अनुष्ठान न करने का सरकारी फरमान जारी किया  ,
महाशिवरात्रि पर्व पर 100 शैय्या अस्पताल परिसर में नही होगे धार्मिक अनुष्ठान ,
पूजा अनुश्ठान के दौरान बाहर के लोगो के आने से मरीजों और तीमारदारों की परेशानी का दिया हवाला ,
पूर्व में भी अपने विवादित कारनामो से चर्चा में छाए रहते है 100 शैय्या अस्पताल के अधीक्षक डाक्टर रस्तोगी ,
अपने आदेश की कापियां भेजी जिलाधिकारी समेत लखनऊ उच्चाधिकारियों को ,
ककोर मुख्यालय के समीप 100 शैय्या सरकारी अस्पताल चिचौली का मामला ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *