बदायूँ: सिविल लाइन पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता, ट्रक में लगभग 22 लाख रुपये कीमत की अवैध शराब ले जाते हुए 01 व्यक्ति गिरफ्तार ।
बदायूँ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं अशोक कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में अवैध शराब की तस्करी/निष्कर्षण/बिक्री व वितरण के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 21-02-2020 को थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर नवादा तिराहे पर बैरियर लगाकर चैकिंग की जा रही थी, सुबह समय 05.00 बजे बदायूं से बिसौली रोड की तरफ आ रहे ट्रक नं0 MH 48AG 4577 को चालक द्वारा अचानक बैरियर पर भारी पुलिस बल देखकर भागने का प्रयास किया गया, जिन्हें घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय पुलिस द्वारा रोककर ट्रक की तलाशी ली गयी ट्रक के ऊपर त्रिपाल बंधा था। जिसमें हरियाणा मार्का ब्राण्ड की अवैध शराब भरी थी । जिस पर सिविल लाइन पुलिस द्वारा चालक हरमोल सिंह पुत्र बाबू सिंह निवासी ददाहुर, थाना रायकोट, जनपद लुधियाना, पंजाब को गिरफ्तार किया गया । इस सम्बन्ध में स्थानीय पुलिस द्वारा उच्चाधिकारीगण व आबकारी विभाग को सूचना दी गयी । पुलिस टीम द्वारा की गयी पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैं शराब को अवैध तरीके से पंजाब से अन्य प्रदेशों मे ले जाता हूँ । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 85/20 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया तथा कैन्टर नं0 MH 48AG 4577 को कोई कागजात न होने के कारण धारा 207 एम.वी.एक्ट में सीज कर थाना परिसर में सन्तरी पहरा की निगरानी में खडा किया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा जा रहा है ।