बदायूं / कस्बा इस्लामनगर में संदिग्ध परिस्थितियों में वृद्ध की मौत,परिवार में मचा कोहराम( रनजीत कुमार की रिपोर्ट )
बदायूँ: कस्बा इस्लामनगर में एक वृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने परिजनों से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।बताया जा रहा है कि मृतक कस्बे में स्थित मैरिज हॉल से रात करीब 8 बजे दावत खाने गए थे। परिजनों का कहना कि वृद्ध को घर के लिए भेजा था जिसके बाद परिजन घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि वृद्ध घर पर नहीं पहुंचे है तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई।जिसके बाद परिजनों ने कस्बे में ढूनने कि कोशिश की लेकिन कहीं ना मिलने पर परिजनों ने रात को ही लापता होने की रिपोर्ट थाना इस्लामनगर में लिखाई और पुलिस ने खोजबीन कि और सुबह को वृद्ध की लाश इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव सिठौली के एक तालाब के पास मिली आपको बता दे की मृतक वृद्ध का नाम शान्ती उम्र करीब 68 वर्ष निवासी कस्बा इस्लामनगर के मोहल्ला टंकी रोड का मामला है। मृतक के दो लड़के है दोनों की शादी हो गई है मृतक शान्ती की कस्बा इस्लामनगर में टेलर कि दुकान है। सूचना मिलते ही परिवजन आनन-फानन में सिठौली गांव पहुंचे। शव देखकर परिवार में कोहराम मच गया ।