बदायूँ: तीन दिसम्बर को डाॅल्फिन पार्क, इन्दिरा चौक में दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया जाएगा।
बदायूँ: उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार अन्र्तराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर दिनांक 03.12.2018 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूँ के तत्वाधान में समय पूर्वान्ह् 11ः00 बजे से डाॅल्फिन पार्क, इन्दिरा चैक, बदायूँ परिसर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया जाना है।
उक्त के क्रम में माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूँ के निर्देश पर दिनांक 03.12.2018 को जनपद बदायूँ की तहसील सदर-बदायूँ के अन्तर्गत स्थित डाॅल्फिन पार्क, इन्दिरा चैक, बदायूँ परिसर में समय पूर्वान्ह् 11ः00 बजे से अन्र्तराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन सुनिश्चित किया गया है, जिसमें उपस्थित जनसमूह को विधिक सेवाओं के विषय में जानकारी प्रदान की जायेगी।
अतः सर्वसाधारण से अपील है कि उक्त विधिक साक्षरता शिविर में अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर विधिक सेवाओं के विषय में जानकारी प्राप्त कर लाभान्वित होंवें।