एटा पुलिस ने छह दिन पूर्व हुई हत्या के प्रयास की घटना में फरार चल रहा आरोपी घटना में प्रयुक्त अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में थाना सकीट पुलिस द्वारा थाना सकीट पर पंजीकृत मुअसं- 19/20 धारा 307, 504 भादंवि में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है।
घटना:- दिनांक 17.02.2020 को थाना सकीट पर वादी श्री योगेन्द्र पुत्र रामविलास सिंह निवासी चपरई सिकन्दरपुर थाना सकीट हालपता नन्दपुर वैलामई द्वारा इस आशय की सूचना दी गयी कि उसके पिता रामविलास गांव के ही दुष्यंत पुत्र जगदीश के यहाँ लग्न सगाई में दिनांक 15.02.2020 को रात्रि में नाईगिरी कर रहे थे तभी मेरे पिता के हाथ से गलती से पानी फैल गया इसी बात को लेकर शैलेश पुत्र राजेश मेरे पिताजी से गाली गलौच करने लगा मना करने पर उसने जान से मारने की नीयत से तमंचा से मेरे पिताजी के ऊपर फायर कर दिया जो मेरे पिताजी के सीने के पास आकर लगी जिससे वो घायल हो गए। फायर की आवाज सुनकर मैं और मेरी माताजी तथा गांव के अन्य लोग इकट्ठा हो गए जिन्हें देख शैलेश तमंचे से फायर करते हुए गाली गलौज करते हुए मौके से फरार हो गया इस सूचना पर थाना सकीट पर मुअसं:- 19/20 धारा 307, 504 भादंवि पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी:- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए घटना में फरार चल रहे अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष सकीट को निर्देशित किया गया। दिनांक 21.02.2020 को थाना सकीट पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर घटना में फरार चल रहे अभियुक्त शैलेश पुत्र राजेश कुमार निवासी नन्दपुर वैलामई थाना सकीट को घटना में प्रयुक्त एक तमंचा 315 बोर,एक खोखा व एक जिंदा कारतूस के साथ नाजिरपुर चौराहे के पास से समय करीब 16.55 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त शैलेश के विरुद्ध थाना सकीट पर मुअसं-24/20 धारा 3/25/27 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है