जरीफनगर: रोडबेज की टक्कर से बच्चों समेत पति पत्नी घायल । (सोमवीर सिंह यादव की रिपोर्ट)
जरीफनगर/बदायूँ: शनिवार को शादी समोरह शामिल होने जा रहे बच्चो सहित पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए ।
थाना जरीफनगर क्षेत्र के गाँव कस्बा दहगवां निवासी साजिद पुत्र अकील सैफी अपनी पत्नी चांदनी व दो बच्चों रिहान व नूदत्त समेत अपनी निजी वाइक से शनिवार दोपहर दो बजे बिल्सी शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे रोडवेज बस ने बदायूँ मेरठ हाइवे पर गाँव उस्मानपुर के समीप टक्कर मार. दी जिससे वाइक सवार सभी गम्भीर रूप से घायल हो गये ।
किसी ने जरीफनगर पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सहसवान अस्पताल भेजा गया है।