बदायूँ: लापरवाह कक्ष निरीक्षकों पर एफआईआर दर्ज
बदायूँ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा-2020 के दृष्टिगत जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने आज प्रथम पाली के पूर्वान्ह में हाईस्कूल के अंग्रेजी विषय की परीक्षा में जनपद के विज्ञानंद इण्टर कालेज का सघन निरीक्षण किया। द्वितीय पाली के इण्टरमीडिएट के गृह विज्ञान एवं वाणिज्य विषय की परीक्षा के दौरान हाफिज सिद्दीक इस्लामिया इंटर काॅलेज एवं कुवंर रुकमसिंह वैदिक इण्टर कालेज के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि परीक्षा केन्द्रों पर जिन कक्ष निरीक्षकों की ड्îटी परीक्षा केन्द्रों पर निरीक्षण कार्य हेतु लगायी गयी है, उनमें से कुछ परीक्षा केन्द्रों पर अनुपस्थित मिलेे जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए निर्देश दिए कि बोर्ड परीक्षा जैसी महत्वपूर्ण परीक्षाओं में लापरवाही करने वाले तथा ड्यूटी पर न आने वाले अध्यापकों के खिलाफ एफ0आई0आर0 दर्ज कराने की कार्यवाही की जाए। इसी क्रम में उन्होने परीक्षा केन्द्रों में स्थापित कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया, वहां पर उन्होने सीसीटीवी कैमरे की मानीटरिंग में लगे कर्मचारियों से जानकारी ली तथा कई परीक्षा केन्द्रों की लाइव फुटेज को स्वयं देखा। डीएम ने इस दौरान शासन की मंशा के अनुसार कन्ट्रोल रूम को पूरी तरह से सक्रिय रहने के निर्देश दिए और कहा कि शासन की मंशा के अनुसार जनपद में बोर्ड की परीक्षा नकलविहीन और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराई जाएं।